फिरोजाबाद : ग्राम विकास अधिकारी और सचिव ने ऑनलाइन हाजिरी का काली पट्टी बांधकर किया विरोध
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास खंडो में तैनात ग्राम विकास अधिकारी और सचिव के लिए ऑनलाइन हाजिरी शुरू किए जाने के विरोध में सभी विकास खंड कार्यालयों में ग्राम विकास अधिकारी और सचिवों ने मिलकर समन्वय समिति के आवाहन पर सोमवार को काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरु किया। यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चलता रहेगा।
जिले के सभी विकासखंड कार्यालयो में सोमवार को तैनात ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम विकास सचिव ने प्रदेश में संयुक्त रूप से गठित की गई समन्वय समिति के आवाहन पर कार्यालय में काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता और गैर विभागीय कार्यों के कराये जाने विरोध में आंदोलनात्मक कदम की शुरुआत की गई है।
विभागीय नेताओं का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी के सिस्टम से फील्ड वर्क प्रभावित होगा और विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। इसके अलावा जो विभाग के कार्यों से अलग सचिव को अन्य सरकारी काम दिए जाते हैं उससे उन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। वह सभी बंद होने चाहिए।
समन्वय समिति के नेताओं के द्वारा बताया गया कि आंदोलन की शुरुआत फिलहाल चार चरणों में की जा रही है। जिसमें पहले 4 दिसंबर तक कालीपत बांधकर सभी ग्राम विकास अधिकारी और सचिव सरकारी कार्य करते हुए अपना विरोध प्रकट करेंगे। दूसरे चरण में 5 दिसंबर को प्रदेश के सभी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम समिति द्वारा ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया जाएगा।
इसके साथ ही सभी आंदोलनकारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से अपने को अलग कर लेंगे । 10 दिसंबर को सभी लोग सरकारी कार्यों में अपने निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को सभी लोग अपने इंटरनेट डोगल ब्लॉक अपने कार्यालय में जमा करा देंगे।
