Moradabad: बीएलओ की आत्महत्या के बाद अब महिला बीएलओ को ब्रेन हेमरेज, अस्पताल में भर्ती
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बीएलओ पर बढ़ते कार्यभार और मानसिक दबाव के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को बीएलओ सर्वेश सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई थी कि कि अब एक महिला बीएलओ को ब्रेन हेमरेज हो गया। पाकबड़ा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में तैनात आभा सोलोमन(57) रविवार को कार्य के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिन्हें गंभीर हालत में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उन्हें ब्रेन हेमरेज बताया, फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली आभा सोलोमन प्राथमिक विद्यालय पाकबड़ा में सहायक अध्यापिका हैं। वह इस समय एसआईआर के कार्य में बीएलओ ड्यूृटी में लगी हुई थीं। रविवार को परिवार के लोग चर्च गए थे तभी आभा घर पर एसआईआर से संबंधित फार्म अपलोड करने का काम कर रही थीं। दोपहर करीब 2 बजे जब उनकी बहन चर्च से वापस लौटीं, तो आभा बिस्तर पर लेटी मिलीं। दवा देने के लिए उठाने पर पता चला कि वह बेहोश हैं।
परिजनों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज और लो बीपी की आशंका जताते हुए उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया। उनके बेटे साहलोन के अनुसार उनकी मां आभा पहले से ही बीपी की मरीज थीं और उनका इलाज चल रहा था। फिलहाल परिवार ने घटना में एसआईआर कार्य के दबाव का उल्लेख नहीं किया है। डॉक्टरों के मुताबिक आभा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस व शिक्षा विभाग भी मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।
