बदायूं : आटो ने तोड़ा क्रासिंग का बैरियर, राजमार्ग पर लगा रहा जाम
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे मलगांव स्थित रेलवे क्रासिंग के बैरियर पर मारी थी टक्कर
विजय नगला, अमृत विचार। बेकाबू ऑटो ने रेलवे क्रासिंग का बैरियर तोड़ दिया। जिससे बरेली-मथुरा राजमार्ग पर जाम लग गया। लोग चार घंटों तक जाम में फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आटो को पकड़कर उसके चालक को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार आटो आया और बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव स्थित रेलवे क्रासिंग के बैरियर में टक्कर मारकर तोड़ दिया। जिससे राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ। राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने आटो चालक बिनावर की नई बस्ती निवासी पप्पू को हिरासत में ले लिया। हादसे की वजह से दोपहर चार बजे तक राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रहीं। एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। आरपीएफ के एसएचओ रामप्रसाद सिंह के अनुसार पांच घंटे के जाम के दौरान पांच ट्रेनें गुजरीं लेकिन किसी के समय में विलंब नहीं हुआ है। ट्रेन गुजरने के बाद धीरे-धीरे वाहन गुजरे। बैरियर सही होने के बाद वाहनों का व्यवस्थित रूप से आवागमन दुरुस्त हुआ।
