यूपी में बेरोजगारी पर ब्रेक! युवाओं को ITI रोजगार मेले में अवश्य बुलाएं, कौशल मिशन का मेगा प्लान शुरू
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने निर्देश दिया है कि पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षित ऐसे युवाओं का विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जाए जिन्हें अब तक रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे सभी युवाओं की हर माह 21 तारीख को आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें उपलब्ध अवसरों का लाभ मिल सके।
मिशन निदेशक ने निर्देशित किया कि सभी मंडलों में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। प्रतियोगिता बाद प्रत्येक कौशल क्षेत्र से अवरोही क्रम में पांच-पांच पात्र अभ्यर्थियों के नाम मिशन कार्यालय को उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रतियोगिता के लिए सेट ए एवं सेट बी के पासवर्ड-कोडेड गोपनीय प्रश्नपत्र जिलों को भेजे जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के साथ मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें राज्य स्तर तक आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय से हो रही समीक्षा
बैठक के दौरान मिशन निदेशक ने बताया कि जीरो पावर्टी अभियान की समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से की जा रही है, जिसमें चिन्हित परिवारों एवं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्व-रोजगार तथा वेज-एम्प्लॉयमेंट से जोड़ने की दिशा में मिशन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।
