International Film Festival: ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित हुई तन्वी थे तन्वी द ग्रेट की शुभांगी दत्त, मिला Best Actress का अवार्ड, फिल्म को भी मिला ये सम्मान  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘तन्वी द ग्रेट’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी मिला, जिसका श्रेय खेर, अभिषेक दीक्षित और अंकुर सुमन के संयुक्त लेखन को दिया गया। यह कार्यक्रम छह दिसंबर को आयोजित हुआ।

शुभांगी ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वास नहीं हो रहा कि यह पुरस्कार जीत लिया और ये बहुत खास अनुभव है। तन्वी के किरदार के लिये ईमानदारी, संवेदनशीलता, अनुशासन और दृढ़ता की मांग की थी, और मैं आभारी हूं कि दुनिया भर के दर्शकों ने इस फिल्म और इसके खूबसूरत संदेश से जुड़ाव महसूस किया। मैं अनुपम सर की बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया, मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण किरदार दिया। 

यह सम्मान हमारी पूरी टीम का है पद्म भूषण से सम्मानित अनुपम खेर की निर्देशन में वापसी वाली यह फिल्म एक युवा ऑटिस्टिक महिला (जिसमें दत्त ने भूमिका निभाई है) की भावनात्मक यात्रा और दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र - सियाचिन में भारतीय तिरंगे को सम्मान देने के अपने दिवंगत पिता के सपने को साकार करने के उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

खेर ने कहा, ‘शुभांगी इस जीत की पूरी तरह से हक़दार है, क्योंकि उन्होंने तन्वी के किरदार में पूरी ईमानदारी से जान डाल दी। फिल्म में खेर के साथ बोमन ईरानी, ​​पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, नासर, इयान ग्लेन और करण टैकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़े : 
Birthday Special : 90वें जन्मदिन पर इमोशनल हुआ देओल परिवार, तस्वीर शेयर कर बोलीं हेमा मालिनी ‘‘जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्रिय धरम जी’’

सोर्स : भाषा 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि