बाराबंकी : अमेरिकन कंपनी में काम कर रहा था युवक, सड़क किनारे मिला शव
निन्दूरा, बाराबंकी, अमृत विचार : अमेरिका की एक कंपनी में वर्क फ्राम होम करने वाले युवक का शव संदिग्ध दशा में सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। पास ही बाइक भी खड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो मृतक लखनऊ का रहने वाला निकला।
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की भोर लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर सड़क किनारे गढ्ढे में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी फैलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। शव के पास ही मृतक की बाइक स्टैंड पर खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश ली तो जेब में मोबाइल मिला। जिसके जरिए परिजनों को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान अमित चौहान (34) पुत्र परशुराम निवासी मटियारी थाना चिनहट लखनऊ के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई अरूण कुमार चौहान ने बताया कि उनका छोटा भाई अमित अमेरिका स्थित जेनपैक्ट ओरेकल पेरोल कंपनी में वर्क फार होम काम करता था। बीएससी कर चुके अमित विवाहित था। रविवार की शाम चार बजे वह देवा जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात सात बजे फोन किया गया तो लौटने की बात कही। उसके बाद 9:35 पर मिलाया तो मोबाइल बंद मिला। सोमवार सुबह उमरा चौकी पुलिस ने फोन कर शव मिलने की बात बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
