बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : भू-माफिया द्वारा थाने की भूमि पर बनाए गए अवैध मजार को कराया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन ने भू-माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सादुल्लानगर परिसर स्थित थाने की भूमि पर बनाए गए अवैध मजार को आज विधिक प्रक्रिया के अनुसार ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा लिया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे अवैध कब्जा/अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक  विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।

थाना परिसर की भूमि गाटा संख्या-696, रकबा 2.16 एकड़ पूर्व से सरकारी अभिलेखों में थाना भूमि के रूप में दर्ज थी। वर्ष 2013 में भू-माफिया एवं पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी ने थाना भूमि पर कब्जे की नीयत से अपने भाई मारुफ अनवर हाशमी को तथाकथित मजार का प्रबंधक बनाकर लगभग 0.18 एकड़ भूमि को “मजार शरीफ बाबा शहीदे मिल्लत अब्दुल कुद्दूश शाह रहमतुल्लाह अलैह” के नाम दर्ज करा लिया तथा वहां भव्य मजार का निर्माण कर दिया।

इस अवैध कब्जे के विरुद्ध तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा वाद दायर किया गया। प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप उपजिलाधिकारी उतरौला ने 19 मार्च 2024 को आदेश पारित करते हुए उक्त अभिलेख प्रविष्टि को निरस्त कर दिया और भूमि को पुनः थाना सादुल्लानगर के नाम दर्ज किया गया।

उक्त प्रकरण में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मजार दर्ज कराने के आरोप में वर्ष 2024 में आरिफ हाशमी, मारुफ हाशमी सहित अन्य के विरुद्ध  गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमें विधिक कार्रवाई जारी है।

बाद में तथाकथित समिति द्वारा वाद को आयुक्त, देवीपाटन मंडल में चुनौती दी गई, परंतु थानाध्यक्ष की प्रभावी पैरवी के बाद 28 नवंबर 2025 को वाद को निरस्त कर दिया गया तथा सभी स्थगन आदेश वापस ले लिए गए।

तहसीलदार उतरौला द्वारा बेदखली एवं क्षतिपूर्ति का आदेश जारी करने के बाद भी विपक्षी पक्ष द्वारा अनुपालन न किए जाने पर सोमवार को राजस्व एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में बुलडोजर लगाकर अवैध मजार को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया गया।

संबंधित समाचार