बाराबंकी : तीन उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी, लाइसेंस निलंबित
बाराबंकी, अमृत विचार। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-ए) प्रीतम सिंह के साथ सोमवार को तहसील फतेहपुर एवं नवाबगंज क्षेत्र के कुल नौ उर्वरक बिक्री केंद्रों पर संयुक्त छापेमारी की। जांच के दौरान पांच उर्वरकों के नमूने लिए गए, जबकि तीन उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स भारत खाद भंडार टिकैतगंज, मेसर्स सुषमा बीज भंडार टिकैतगंज और मेसर्स यूनियन किसान सेवा केंद्र टिकैतगंज के प्रतिष्ठान बंद मिले।
नियमों के उल्लंघन पर तीनों के उर्वरक विक्रय प्राधिकरण-पत्र निलंबित कर दिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर रेट बोर्ड एवं स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। किसानों को उनकी जोत, फसल एवं संस्तुति के अनुसार निर्धारित दर पर बिना किसी टैगिंग के पीओएस मशीन द्वारा उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।
साथ ही किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, भूमि विवरण एवं संस्तुत मात्रा सहित सभी विवरण बिक्री रजिस्टर में अद्यतन दर्ज कराए जाएँ तथा रजिस्टर पर किसान के हस्ताक्षर भी अनिवार्य रूप से लिए जाएँ। चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
