गोंडा : BAMS छात्रा की संदिग्ध मौत से कॉलेज में मचा हड़कंप, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
संवाददाता, गोंडा, अमृत विचार : नगर कोतवाली क्षेत्र के हारीपुर लखनऊ रोड स्थित एससीपीएम पैरामेडिकल कॉलेज में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बीएएमएस सेकेंड ईयर की छात्रा महावीस खानम (22) का शव उसके हॉस्टल कमरे में फंदे से लटकता मिला। दरवाजा पूरे दिन बंद रहने पर साथी छात्राओं को शक हुआ और जब पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो छात्रा मृत अवस्था में मिली। घटना के बाद कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल बन गया है। घटना ने हॉस्टल सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
दरवाजा न खुलने पर खुला घटनाक्रम
सोमवार शाम करीब पांच बजे साथी छात्राओं ने देखा कि महावीस के कमरे का दरवाजा सुबह से बंद है। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर महावीस का शव फंदे से झूलता मिला। यह दृश्य देख छात्राएं सहम गईं।
फॉरेंसिक टीम की जांच भी नहीं दे सकी कोई सुराग
सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की, लेकिन शुरुआती जांच में कोई विशेष सुराग नहीं मिला। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस मामले को संदिग्ध आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।
क्लास अटेंड कर दोपहर में लौटी थी हॉस्टल
कॉलेज के निदेशक अजीताभ दुबे ने बताया कि छात्रा ने सोमवार को आधे दिन तक क्लास अटेंड की थी। दोपहर में वह हॉस्टल के कमरे में वापस चली गई थी। “शाम को दरवाजा बंद होने की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को बुलाया गया। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कोई कारण सामने नहीं है।
परिजनों को सूचना, जांच सभी पहलुओं पर
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
