HIV से पीड़ित लोग अब सामान्य और सुखी जीवन जी सकते हैं... विजय विश्वास पंत ने लोगों को किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ में वॉकाथॉन का भव्य आयोजन

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए राजधानी के 2500 विद्यार्थी, दिया संदेश

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि एंटी-रेट्रो वायरल थेरेपी के कारण एचआईवी से पीड़ित लोग अब सामान्य और सुखी जीवन जी सकते हैं। एड्स नियंत्रण का लक्ष्य केवल सरकार का नहीं बल्कि समाज के सामूहिक प्रयासों से ही पूरा होगा। उन्होंने युवाओं की भागीदारी को सराहा और एचआईवी मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया।

मंडलायुक्त, सोमवार को विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर 2025) के अवसर पर उप्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित वॉकाथॉन के बाद जन-जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के कार्मिकों को सम्मानित किया । उप्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि एचआईवी-एड्स से संबंधित जानकारी और जागरूकता ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे प्रभावी माध्यम है। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से एड्स नियंत्रण सोसाइटी की एचआईवी उन्मूलन मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के उपरांत सीतापुर से आए जादूगर मुन्ना एंड पार्टी ने मनोरंजक जादू शो प्रस्तुत किया, जिसमें लोगों को जागरूकता से जुड़े संदेश भी दिए गए। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

परियोजना निदेशक ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में वॉकाथॉन को उप्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने हाथों में एचआईवी जागरूकता से संबंधित तख्तियां, झंडे और संदेश लिए हुए शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। वॉकाथॉन विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, परिवर्तन चौक होते हुए हजरतगंज पहुँची और वहां से पुनः विश्वविद्यालय में समापन किया गया। जिसमें लखनऊ शहर के विभिन्न महाविद्यालयों की एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों से जुड़े लगभग 2500 युवा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

संबंधित समाचार