प्रयागराजः माघ मेला को लेकर अग्निशमन विभाग ने कसी कमर, फायर स्टेशन, चौकी साथ ही साथ वॉच टावर किए जाएंगे स्थापित 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के दौरान आग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अग्निशमन विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार मेला क्षेत्र में कुल 20 फायर स्टेशन, और 7 चौकी साथ ही साथ 20 वॉच टावर स्थापित किए जाएंगे। कुल 650 अग्निशमन कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिनमें पहले ही तीन एफएसओ और 40 जवान अलग-अलग जनपदों से मेला क्षेत्र पहुंच चुके हैं। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि मेला में आग लगने पर राहत कार्य के लिए जवाबी प्रतिक्रिया का समय दो से तीन मिनट होगा" जो पिछले वर्ष के चार से पांच मिनट की तुलना में काफी बेहतर है। इस सुधार के लिए क्षेत्र में 20 बड़े फायर टेंडर (4500 लीटर), 30 मध्यम टेंडर (2500 लीटर), 20 मिनी फायर टेंडर और 40 फाइटर बाइक तैनात की जाएंगी।मिनी फायर टेंडर खास तौर पर अरैल और झूसी क्षेत्रों में रहेंगे। इसके साथ ही, मेला क्षेत्र में अवैध सिलेंडरों की पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ताकि किसी भी संभावित आगजनी की भयावहता से बचा जा सके। 

वर्तमान में कोतवाली और महावीर फायर स्टेशन पूरी तरह तैयार हैं और पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि दमकल गाड़ियां सभी प्रमुख स्थानों पर त्वरित पहुंच बनाएं।यह व्यापक सुरक्षा प्रबंध सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए गए हैं ताकि माघ मेला शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो सके। 

संबंधित समाचार