कानपुर : पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान
पारिवारिक कलह व दिमागी उलझनों के चलते उठाया यह कदम
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर में झांसी लाइन पर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। लापता महिला की तलाश में जुटे परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने घरेलू कलह और दिमागी उलझनों के चलते यह कदम उठाने की बात कही है। पति का आरोप है कि महिला ने चार दिन पहले पुलिस चौकी में पारिवारिक कलह की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
दादानगर निवासी वीरेंद्र कुमार की 45 वर्षीय पत्नी दुर्गारानी कई माह से अस्वस्थ थी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह पांच बजे वह घर से लापता हो गई थी। सुबह सात बजे दबौली वेस्ट और दुर्गा मंदिर के बीच झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर उन्होंने जान दे दी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना पर दुर्गारानी के पति व भाई वंशीधर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पति का आरोप है कि अस्वस्थ होने के कारण पत्नी घर का काम नहीं कर पा रही थी, इस पर उसके घरवाले उसे परेशान कर रहे थे।
कलह से परेशान होकर पत्नी ने चौकी में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उसने जान दे दी। वहीं परिजनों का कहना है कि पति ही बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा रहा था। काम पर जाना भी बंद कर दिया था। भांग का नशा करता है। इसी उलझन में उसने आत्महत्या कर ली।
