वरिष्ठ नागरिकों को मिले सम्मान, सुरक्षा और सुविधा... यूपी राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति 2016 की समीक्षा बैठक में विभागों ने तय किया रोडमैप
लखनऊ, अमृत विचार: वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, सुरक्षा और सम्मान को मजबूत आधार देने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को निदेशालय समाज कल्याण में उप्र. राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति 2016 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू ने की। बैठक में वरिष्ठ नागरिक महासमिति के अध्यक्ष श्यामपाल सिंह और निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत भी मौजूद रहे।
बैठक में वरिष्ठ नागरिक महासमिति द्वारा बीती 23 अप्रैल को आयोजित वार्षिक अधिवेशन में प्रस्तुत सुझावों, मांगों और प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही 17 मार्च 2023 को हुई वरिष्ठ नागरिक राज्य परिषद की बैठक में दिए गए निर्देशों की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिक नीति-2016 को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने पर विमर्श हुआ। समाज कल्याण विभाग ने वरिष्ठ नागरिक समितियों को सुदृढ़ करने, नए डे-केयर सेंटरों की स्थापना और कल्याण निधि बढ़ाने जैसे बिंदुओं को प्राथमिकता से उठाया।
अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
