आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : भजन करने जा रहे छात्रों की कार ट्रक से टकराई, पांच इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गुंटूर। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में गुरुवार रात छात्रों की कार एक ट्रक से टकराने से उसमें सफर कर रहे पांच इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नादेंडला मंडल के गणपवरम गांव के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी तेज रफ्तार कार, पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से भिड़ गयी।

पुलिस के अनुसार, सभी छात्र विग्नान इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक द्वितीय वर्ष के थे। बताया गया है कि चार छात्रों ने स्वामी अयप्पा दीक्षा ली हुई थी और एक ने गोविंदा दीक्षा ली हुई थी। ये सभी छात्र भजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विनूकोंडा मंडल के विथमराजुपल्ले गांव जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान एम रामिरेड्डी (20), मेरुगु श्रीकांत (20), शिवरात्रि महेश बाबू (20), वंगावोलू वासु (21) और यशवंत साई (20) के रूप में हुई है। घायल छात्र की पहचान मद्दुकुरी कार्तिक के रूप में हुई है, जो चलापति इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहा है। उसे इलाज के लिए गुंटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

टक्कर की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छात्रों की कार पूरी तरह से लोहे के मलबे में तब्दील हो गई। पुलिस को कार से शवों को बाहर निकालने में लगभग एक घंटे का समय लगा। पुलिस का कहना है कि यह हादसा कार के तेज रफ्तार में होने के कारण हुआ।

संबंधित समाचार