ऑपरेशन कन्विक्शन : एक माह में 70 मामलों के 106 आरोपियों को दिलाई सजा, लखनऊ कमिश्नरेट में चलाया जा रहा विशेष अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महिला/पॉक्सो, हत्या, दुष्कर्म, गैंगस्टर के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार : अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत विशेष अभियान चलाया। इसके तहत नवंबर माह में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने 70 मामलों के 106 आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाकर चार्जशीट दाखिल की और उन्हें सजा दिलाई। महिला/पॉक्सो, हत्या, दुष्कर्म और गैंगस्टर के कई आरोपियों को दस वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा दिलाने में पुलिस सफल रही।

डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित के मुताबिक, प्रदेश सरकार की इस विशेष मुहिम को लखनऊ कमिश्नरेट में तेजी से आगे बढ़ाया गया। नवंबर माह में तेज जांच, ठोस साक्ष्य और मजबूत पैरवी के आधार पर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई गई। मिशन शक्ति-5 के तहत महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। पूरे माह ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान एडीसीपी किरन यादव, एसीपी सुशील कुमार यादव और सौम्या पांडेय के पर्यवेक्षण में सभी मामलों की चार्जशीट तैयार की गई। महिला अपराध के मामलों में विशेष रूप से कड़ी कार्रवाई की गई।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि महिला अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों में दर्ज छह मामलों के तीन आरोपियों को पांच वर्ष, तीन को दस वर्ष, छह को बीस वर्ष और एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई। हत्या और गैर-इरादतन हत्या के सात मामलों में तीन को दस वर्ष, एक को बीस वर्ष और दस आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई। हत्या के प्रयास के मामलों में चार को पांच वर्ष, दो को दस वर्ष और एक आरोपी को बीस वर्ष की सजा मिली। पॉक्सो एक्ट के 11 मामलों में 13 आरोपियों को सजा दिलाई गई, जिसमें सात को पांच वर्ष, तीन को दस वर्ष, दो को बीस वर्ष और एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

इसके अलावा आर्थिक अपराध के नौ मामलों में 11 आरोपी, भ्रष्टाचार के एक मामले में एक आरोपी तथा अन्य मामलों में 11 आरोपियों को सजा दिलाई गई। वहीं, 21 मामलों में 34 आरोपियों को अर्थदंड से दंडित किया गया।

संबंधित समाचार