पंकज त्रिपाठी की सीरीज़ को मिले झमाझम व्यूज: 'The Perfect Family' ने 2 million किये पार, IMDb रेटिंग में भी लगायी छलांग 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की पहली प्रस्तुति, बेहद सराही गई सीरीज़ "परफेक्ट फैमिली", ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह सीरीज़ यूट्यूब पर अपने सभी एपिसोड्स के साथ दो मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ पार कर चुकी है।

नेहा धूपिया, गुलशन देवैया, मनोज पाहवा, गिरिजा ओक और सीमा पाहवा जैसे कलाकारों की मौजूदगी वाली यह सीरीज़ भारत में सीधे यूट्यूब पर रिलीज़ होने वाले इस तरह के मॉडल की पहली सफल कोशिश मानी जा रही है। यह शो न सिर्फ दर्शकों के बीच छा गया है, बल्कि आलोचकों से भी खूब सराहना मिली है। 

आईएमडीबी पर 9.2 की शानदार रेटिंग के साथ, यह इस साल की सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाली सीरीज़ में से एक बन गई है। पंकज त्रिपाठी ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, "दर्शकों ने 'परफेक्ट फैमिली' को जिस प्यार से अपनाया है, वह दिल छू लेने वाला है। जब मैंने इस सीरीज़ को प्रेज़ेंट करने का फ़ैसला किया था, तब सिर्फ एक ईमानदार और दिल को छू लेने वाली कहानी पर भरोसा था। दो मिलियन व्यूज़ और ऐसी बेहतरीन आईएमडीबी रेटिंग देखकर यह यकीन और मज़बूत हुआ कि दर्शक हमेशा सच्चाई और अच्छे कंटेंट को अपनाते हैं। 

यूट्यूब पर इस नए प्रयोग की सफलता हमें और भी नए रास्ते तलाशने की हिम्मत देती है। मैं हर उस दर्शक का धन्यवाद करता हूँ जिसने हमें इतना प्यार दिया।" निर्माता अजय राय ने कहा, "2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हमारे लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन 9.2 की आईएमडीबी रेटिंग असली जीत दिखाती है।

हमने यूट्यूब पर सीधे इस सीरीज़ को लॉन्च करने का बड़ा कदम उठाया था, जिससे ईमानदार कंटेंट सीधे दर्शकों तक पहुँचे। दर्शकों से मिली इस जबरदस्त प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि अच्छा कंटेंट हमेशा अपना रास्ता बना लेता है। हम बेहद आभारी हैं।

ये भी पढ़े : 
दिलजीत की आवाज, रणवीर सिंह का पावर पैक्ड अवतार... रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छाया Dhurandhar Ez-Ez 

संबंधित समाचार