दिलजीत की आवाज, रणवीर सिंह का पावर पैक्ड अवतार... रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छाया Dhurandhar Ez-Ez 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर का नया गाना 'ईजी-ईजी' रिलीज हो गया है। ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ, ब्रेकआउट रैप फिनॉम हनूमानकाइंड, और नेशनल अवॉर्ड विजेता म्यूज़िक डायरेक्टर शशवत सचदेव को साथ लाने वाला "इजी इर्जी " इस सीज़न के म्यूज़िक साउंडस्केप को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। एक सोनिक पावरहाउस, यह ट्रैक दिलजीत की अनोखी पंजाबी शैली को हनूमानकाइंड की धारदार रैपिंग के साथ जोड़ता है, जिसे शशवत सचदेव के अत्याधुनिक प्रोडक्शन ने और भी ऊँचाई दी है। 

राज रंजोध और हनूमानकाइंड द्वारा लिखे गए प्रभावशाली बोलों के साथ, "इजी इजी" एक एड्रेनालिन-भरी धुन है जो समकालीन भारतीय संगीत की सीमाओं को आगे बढ़ाती है। "इजी इजी " का म्यूज़िक वीडियो अब सारेगामा म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर लाइव है, और इसका ऑडियो सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रहा है,जो दर्शकों को एक अविस्मरणीय दृश्य और संगीत अनुभव देने का वादा करता है। 

फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, B62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी यह फिल्म 05 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े :
Birhtday Spacial:  नेपाल में आकाशवाणी से की संगीत की शुरुआत, इस गाने ने दिया था बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में मौका 

संबंधित समाचार