कानपुर में रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में आर्डिनेंस कर्मी समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। विभिन्न सड़क हादसों में आर्डिनेंस कर्मी समेत तीन लोगों की जान चली गई। पनकी में इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर खड़े युवक को अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने टैंकर कब्जे में लिया है। इसी तरह किदवईनगर में आर्डिनेंस कर्मी और महाराजपुर में टॉवर टेक्निशियन की हादसे में जान चली गई।

पनकी के शाहपुर निवासी नंद किशोर का 32 वर्षीय छोटा बेटा सुनील कुमार इंडियन ऑयल डिपो में टैंकरों की अनलोडिंग कराने का काम करता था। परिवार में पत्नी शीला देवी और बड़ा बेटा अनिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटा पर था, करीब सात बजे वह ऑडल डिपो के गेट के बाहर खड़ा था। तभी डिपो के अंदर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने सुनील को सीधी टक्कर मारकर रौंद दिया। टैंकर की गति भी तेज थी और चालक बड़ी लापरवाही से चला रहा था।

रफ्तार देखकर गेट के सामने खड़े अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन बेटा चेहरा दूसरी तरफ किए था, इसलिए देख नहीं पाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर टैंकर को थाने में खड़ा कराया है। हादसे की खबर परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले उसकी मौसेरी बहन अर्चना देवी की बर्रा में शादी हुई थी, आज उसे चौथी लेने जाना था। इधर कई दिन से उसकी शादी के लिए भी लड़की वाले आ रहे थे, एक दिन बाद भी बातचीत करने के लिए आने वाले थे। 

मंदिर से लौटते स्कूटी ने टक्कर मारी, मौत 
गोविंदनगर के जेपी कालोनी निवासी 51 वर्षीय राजेश आर्डिनेंस इक्यूपमेंट फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन थे। परिवार में पत्नी सुनीता, दो बेटी नीशू और पीहू व एक बेटा बउआ है। परिजनों ने बताया कि बीती 23 नवंबर की सुबह वह बाइक से बारादेवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मंदिर के पास ही सामने से आ रहे स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई थी। हादसे में वह गंभीर रूप राजेश को परिजनों ने हैलट में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार भोर पहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

टॉवर टेक्निशियन की हादसे में गई जान 
महाराजपुर में मूलरूप से अयोध्या के रदौली निवासी कृष्ण मदन सिंह का 33 वर्षीय बेटा चंदन सिंह मोबाइल टॉवर में टेक्निशियन का काम करता था। परिवार में उसकी पत्नी शीलू और तीन बच्चे है, दो बेटियां व एक बेटा। साले अमरदीप के अनुसार चंदन काम के सिलसिले में कई जिलो में जाते थे। बुधवार को स्कूटी से जालौन से अयोध्या जा रहे थे। महाराजपुर के पास सामने से आ रहे तेज गति पिकअप ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को खबर दी।

संबंधित समाचार