निगोहां बिजली उपकेंद्र में धमाके के बाद लगी आग, दर्जनों गांवों की बिजली हुई गुल
12 घंटे से अधिक सप्लाई रही बाधित, पेयजल की समस्या से जूझते रहे लोग
लखनऊ/निगोहां, अमृत विचार: निगोहां के बिजली उपकेंद्र में गुरुवार तड़के अचानक हुए धमाके के बाद आग लग गई। विस्फोट के बाद उपकेंद्र में मौजूद बिजली कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों और फायर स्टेशन को सूचना दे,सप्लाई बंद कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के कारण इनकमिंग फीडर में कई इंसुलेटर, इंस्ट्रूमेंट और अन्य उपकरण जल गए। 33 केवी लाइन के अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी रमेश सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया। आग के कारण सभी पांच फीडर बंद हो गए, जिससे निगोहां कस्बा, मस्तीपुर, भगवानपुर, अघईया, शेरपुर, लवलपुराहिया, दयालपुर, रघुनाथ खेड़ा, हरिहरपुर, पटसा मस्तीपुर सहित करीब छह दर्जन गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। सप्लाई कटने से जहां हजारों उपभोक्ताओं को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं लोग पेयजल की समस्या से भी जूझते रहें।
अधिशासी अभियंता सुदेश शर्मा ने बताया कि उपकेंद्र में टेक्निकल फॉल्ट के कारण आग लगी और कई उपकरण जल गए। वहीं मोहनलालगंज सब डिवीजन के अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद लगभग 12 घंटे आपूर्ति ठप रही। देर शाम वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई को बहाल कर दिया गया है।
