बांदा : कार और बाइक की भीषण टक्कर, सड़क हादसे में युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार एक फॉल सीलिंग कारीगर की मृत्यु हो गई और घटना में उसका चचेरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गुलर नाका मोहल्ला निवासी अरुण कुमार (38) फॉल सीलिंग का काम करता था।

देर रात्रि लगभग 10:00 बजे नगर की श्री नाथ विहार कॉलोनी से वह अपने चचेरे भाई धनंजय के साथ वापस आ रहा था कि कॉलोनी के मुख्य गेट के बाहर बांदा- चिल्ला मार्ग पर पहुंचते ही महाराणा प्रताप चौक की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों दूर छिड़क कर गिरे। उन्हें तत्काल निकट के एक निजी अस्पताल भेजा गया। जहां अरुण कुमार की गंभीर हालत को देखते ही चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गय। फिलहाल घटना में घायल मृतक अरुण के चचेरे भाई धनंजय का उपचार जारी है।

संबंधित समाचार