बाराबंकी : एसआईआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 74 बीएलओ सम्मानित, बोले- अभी सटीक मिलान कर लेंगे तो आगे बचेगा समय
बाराबंकी, अमृत विचार। विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 74 बीएलओ को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान डीएम ने बीएलओ से उनके अनुभव, चुनौतियों और नवाचारों के बारे में विस्तार से बातचीत की। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत नींव है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची अब पूरी तरह बीएलओ ऐप से मैप की जा चुकी है।
डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे इस मैपिंग का एक बार पुनः सूक्ष्म मिलान अवश्य कर लें, ताकि मतदाता सूची को और अधिक त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी किया गया सटीक और परिश्रमी कार्य आगे की प्रक्रियाओं में समय और श्रम की बचत सुनिश्चित करेगा।
डीएम शशांक त्रिपाठी ने बीएलओ, सुपरवाइजर्स तथा सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम बाराबंकी जिस निष्ठा, ऊर्जा और सामूहिक प्रयास से कार्य कर रही है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है और यही समर्पण एसआईआर को सफल व परिणामपरक बनाएगा।
