बिना टिकट यात्रा करते पुलिसकर्मियों समेत 158 यात्री पकड़े गये, रेलवे प्रशासन ने एक लाख से अधिक वसूला जुर्माना
लखनऊ, अमृत विचार : रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को गोमतीनगर और मोहिबुल्लापुर में जांच अभियान चलाया। जिसमें करीब 158 यात्री पकड़े गये हैं, यह यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इतना ही नहीं इनमें उन यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया है, जो स्लीपर और थ्री एसी में यात्रा कर रहे थे।
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में गोमतीनगर और मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों पर बस रेड जॉच के माध्यम से टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गाड़ी संख्या 15114, 15009, 15053 और 55087 के साथ ही गाड़ी संख्या 12104, 12533 में सघन जांच की गई। जिसमें 158 बिना टिकट व अनियमित यात्री पकड़े गये, जिनसे एक लाख उन्नीस हजार चार सौ नब्बें रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया। वहीं 9 यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल कराया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में बिना टिकट पुलिस कर्मी,दैनिक यात्री स्लीपर व थ्री एसी श्रेणी में यात्रा करते पाये गये। वाणिज्य चेकिंग टीम द्वारा अभियान के दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने के लिए जागरूक भी किया गया।
