UP News: अटल नगर आवासीय योजना में घर पाने का आखरी मौका, फ्लैटों के लिए 4,393 आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

1 बीएचके टाइप-बी में आवेदन कम, चयन की संभावना ज्यादा

30 नवंबर तक मिलेगी बुकलेट, 2 दिसंबर तक करना है पंजीयन

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण की देवपुर पारा स्थित अटल नगर योजना में बने 2,496 फ्लैटों के सापेक्ष 4,393 खरीदारों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। फ्लैटों का पंजीयन 2 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन पंजीयन के लिए बुकलेट 30 नवंबर तक ही मिलेंगी। 1 बीएचके टाइप-बी के फ्लैट अधिक और आवेदन कम आने से यहां नाम आने की संभावना अधिक है।

देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में 2,496 फ्लैट बने हैं। इसमें 1,832 फ्लैट 1 बीएचके और 664 फ्लैट 2 बीएचके के हैं। कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू है। पंजीयन के दौरान खरीदारों को 2 बीएचके टाइप-बी में बने कुल 456 फ्लैट खूब पसंद आए हैं। इसके सापेक्ष 1483 आवेदन हुए हैं। इसी तरह 1 बीएचके टाइप-ए के 1272 फ्लैटों के सापेक्ष 1433 आवेदन हुए हैं। 1 बीएचके टाइप-बी के 416 फ्लैटों के सापेक्ष मात्र 155 आवेदन हुए हैं। इन फ्लैटों की संख्या अधिक और आवेदन कम होने की वजह से चयन की संभावना अधिक है। 30 नवंबर तक बुकलेट खरीदकर 2 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका भी है। इसके अलावा 1 बीएचके टाइप सी के 144 फ्लैट के सापेक्ष 445 आवेदन, 2 बीएचके टाइप ए के 208 फ्लैट के सापेक्ष 877 आवेदन व 2 बीएचके टाइप बी के 456 फ्लैटों के सापेक्ष 1483 आवेदन आए हैं। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट है। स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग आदि की पर्याप्त सुविधा दी है।

 

संबंधित समाचार