हाईटेक टाउनशिप के लेआउट पर आज लगेगी मुहर, LDA बोर्ड बैठक में ये प्रमुख प्रस्ताव होंगे पेश
भूमि अर्जन के लिए रखे जाएंगे रिटायर तहसीलदार, लेखपाल आदि
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी हाईटेक टाउनशिप नैमिष नगर, वरुण विहार, आईटी सिटी और वेलनेस सिटी विकसित करने की तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को अध्यक्ष/मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड बैठक में चारों योजनाओं के लेआउट को मंजूरी दी जाएगी और धरातल पर कार्य शुरू हो जाएंगे।
इन योजनाओं में भूमि अर्जन से संबंधित प्रक्रिया के लिए आठ रिटायर तहसीलदार व नायब तहसीलदार, 50 रिटायर लेखपाल व कानूनगो को अनुबंध पर रखा जाएगा। इनके माध्यम से जमीन अर्जन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण होगी और योजना विकसित की जा सकेगी। इधर, प्राधिकरण ने सभी योजनाओं में किसानों से लैंड पूलिंग, समझौता व मुआवजा के आधार पर जमीन लेना शुरू कर दिया है। किसानों को मुआवजा देने के साथ अपने पक्ष में बैनामा भी कराए हैं। इन सभी योजनाओं के विकसित होने से पांच लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण इन योजनाओं में कॉलोनी, फ्लैट, रोहाउस, फ्लैट, विला आदि बनाएगा और व्यावसायिक गतिविधियाें के लिए अलग से भूखंड नियोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा ग्रीन कॉरिडाेर के तहत नैमिष नगर से बसंतकुंज योजना तक 24 मीटर चौड़ी सड़क, वर्षों से खाली पड़े फ्लैटों की कीमत और एक साल के लिए फ्रीज करना, सेना के रिटायर उच्च अधिकारियों को फ्लैटों की खरीद पर छूट देना समेत करीब 39 प्रस्ताव रखे जाएंगे। प्राधिकरण में गुरुवार शाम तक प्रस्ताव तैयार किए गए है और बैठक हुई।
1197 एकड़ में बसेगी वेलनेस सिटी
सुल्तानपुर रोड स्थित वेलनेस सिटी 1197 एकड़ में विकसित होगी। योजना में ग्राम बक्कास, मलूकपुर ढकवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा व मस्तेमऊ की भूमि शामिल है। सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनेंगे। 112.50 से 450 वर्गमीटर के 2935 आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखंड, 60 से 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनेंगी। सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर विपासना केन्द्र, मेडिटेशन सेंटर बनाने के साथ अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट स्थानांतरित किया जाएगा।
आईटी सिटी में 4025 आवासीय भूखंड
सुल्तानपुर रोड स्थित 1710 एकड़ में आईटी सिटी विकसित की जाएगी। योजना में ग्राम बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकंदरपुर अमोलिया, सिद्धपुर, परेहटा, पहाड़ नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली व भटवारा की भूमि शामिल है। यहां 72 से 1250 वर्गमीटर के 4025 आवासीय भूखंड नियोजित होंगे। व्यावसायिक के लिए 64 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित होगा। हाईटेक प्रौद्योगिकी व ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन के भूखंड सृजित किए जाएंगे। 360 एकड़ का इन्डस्ट्रियल एरिया व 15 एकड़ क्षेत्रफल में वाटर बाॅडी बनेगी।
वरुण विहार में बनेंगे 25 सेक्टर
वरुण विहार योजना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित काकोरी ब्लॉक के ग्राम भलिया, आदमपुर इंदवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की 6,580 एकड़ जमीन पर विकसित होगी। 25 सेक्टर में 15 हजार से ज्यादा भूखंड नियोजित होंगे। उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र का विकास के साथ 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वाटर बाड़ी बनेगी। एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ कोर्स, सेंटर पार्क व 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क बनेगा।
नैमिष नगर में तीन लाख लाेगों को आवासीय सुविधा
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नैमिष नगर योजना बीकेटी के ग्राम भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर के 1084 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होगी। योजना में तीन लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक आदि कार्य लेआउट आदि में शामिल है।
