बाराबंकी के कलाकारों ने अभिनेता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, मौन रख किया स्मरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद के शिव सिंह सरोज सभागार में शुक्रवार को जनपद के फिल्म कलाकारों और संगीत जगत से जुड़े लोगों ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। 

कार्यक्रम में अजय गुरु ने कहा कि धर्मेंद्र अपने किरदारों में ऐसी जान डाल देते थे कि लगता था मानो वास्तविक जीवन पर्दे पर उतर आया हो। सुगम संगीत के प्रभात दीक्षित ने धर्मेंद्र द्वारा फिल्माए गए गीतों को याद करते हुए भावुकता व्यक्त की। बॉलीवुड अभिनेता शरद राज सिंह ने धर्मेंद्र से मुंबई में अपनी मुलाकात का संस्मरण साझा किया। 

उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों में धर्मेंद्र जिस ढाबे पर खाना खाते थे, उसी ढाबे पर उन्होंने भी भोजन किया था। सभासद एवं अभिनेता देवेंद्र प्रताप सिंह (ज्ञानू) ने कहा कि धर्मेंद्र के दौर में स्थानीय कलाकारों के लिए फिल्मों में काम करना एक सपना जैसा था, जबकि आज शूटिंग स्थल के स्थानीय कलाकारों को भी व्यापक अवसर मिल रहे हैं। 

कार्यक्रम में जावेद फारुकी, किरण भारद्वाज, फिल्म डायरेक्टर एस.के.ओ. प्रसाद, किशन लाल रावत और सुमन श्रीवास्तव ने भी धर्मेंद्र के जीवन पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर अवधी भाषा पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध व फिल्म निर्माण करने वाले डॉ. राम बहादुर मिश्र, प्रदीप सारंग, पंकज मिश्रा, सुरेश गौतम, बी.एल. गौतम और प्रमिला श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

संबंधित समाचार