बाराबंकी में किशोर ने लगाई फांसी: पुलिस ने जांच के दिए आदेश, बेटे का जीवन वापस मांगने बदहवास मां पहुंची महदेवा मंदिर
बाराबंकी, अमृत विचार। किराए के मकान में मां व दो छोटे भाईयों के साथ रहकर गुजर बसर कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव देख बदहवास हुई मां रोते बिलखते बेटे का जीवन वापस मांगने महादेवा मंदिर पहुंच गई। पीछे से पहुंची पुलिस किसी तरह समझा बुझाकर महिला का वापस लाई और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के ग्राम जफरपुर कटरा में हुई। यहां रहने वाले रामकिशोर का 18 वर्षीय पुत्र वैभव उर्फ रौनक अपनी मां और दो छोटे भाईयों के साथ बुढ़वल चौराहा स्थित शुक्ला कॉलोनी में किराए पर रहता था।
बता दें कि उसके पिता व वैभव बाहर रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे, वहीं मां भी चौका बर्तन करती है। नौ दिन पहले घर लौटा वैभव शुक्रवार को अपने मकान में दुप्पटा के सहारे फांसी के फंदे से झूलता मिला। बाहर बैठी मां ने जब अंदर से बंद दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज न आने पर मां ने लोगों को बुलाकर छत के ऊपर से दरवाजा खुलवाया तो वैभव को फांसी के फंदे से लटकता देख मां सर पटक पटक कर रोने लगी।
इधर पुत्र के शव को फंदे से नीचे उतारा जा रहा था उधर मां की ममता अपने पुत्र का जीवन पुनः मांगने की आस लिए पैदल ही रोते बिलखते महादेवा मंदिर पहुंच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह बदहवास मां को मन्दिर से घर वापस लाई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया मामले कि जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
