बाराबंकी : तौहीद खान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के कोच नियुक्त
बाराबंकी, अमृत विचार। अजीमुद्दीन असरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक तौहीद हसन खान को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की अंडर-17 ग्रीको रोमन टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किए हैं।
तौहीद हसन खान लंबे समय से कॉलेज में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, और उनके प्रशिक्षण में तैयार छात्र-छात्राएं लगातार विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वे कुश्ती के राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है, और इस बार पुनः उत्तर प्रदेश टीम की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इस उपलब्धि पर क्रीड़ा सचिव अनंत कुमार अस्थाना और जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने तौहीद हसन खान को हार्दिक बधाई दी है।
