रामपुर : अपने ही स्कूल की बस ने दो बहनों को रौंदा, एक की मौत
बड़ी लापरवाही, बस से उतरने के बाद चालक ने दौड़ा दी बस
रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार को बस से उतरने के बाद दो सगी बहनों को उसी स्कूली बस ने रौंद दिया। जिससे दोनों बहने बुरी तरह से घायल हो गई। जिसमें एक की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। दूसरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि परिजनों ने मामले में तहरीर नहीं दी है।
बिलासपुर के मोहल्ला भट्टी टोला के नूर सिटी कॉलोनी के रहने वाले बारदाना व्यापारी मोहम्मद आरिफ की दो बेटियां हैं। जिसमें अनाबिया (7) और जन्नत (4) दोनों मिल्टन एजुकेशनल एकेडमी, स्कूल में पढ़ती थीं। अनाबिया कक्षा एक की छात्रा थी, जबकि जन्नत एलकेजी में पढ़ती है। गुरुवार को साढ़े तीन बजे स्कूल की छुट्टी हुई। उसके बाद दोनों बहनें स्कूल बस से अपने घर से 10 कदम की दूरी पर मोड़ पर उतरीं। बस से उतरने के बाद दोनों बहनें हाथ पकड़कर घर जाने लगीं। इसी बीच ड्राइवर ने बस को आगे देखा बिना बढ़ा दी। जिसके बाद दोनों बहनें बस की चपेट में आ गई।बस का पिछला पहिए कक्षा सात की अनाबिया के सिर पर चढ़ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद जन्नत बस के बीच में आ गई। जिससे उसे हल्की चोटें आई। बस चालक मौके से फरार हो गया।
दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग आ गए। उसके बाद परिजन भी आ गए। दोनों को अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने बड़ी बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि, छोटी बहन को मलहम-पट्टी करके डिस्चार्ज कर दिया। ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। अनाबिया के पिता आरिफ ने बताया कि बच्चे बस से उतरकर आगे की ओर आ रहे थे, तभी दोनों लड़कियां बस की चपेट में आ गईं। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। बच्ची के दादा का रो-रोकर बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
