शाहजहांपुर में एंबुलेंस हादसा: गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कार से टकराई एंबुलेंस, परिजनों में कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मीरानपुर कटरा क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। ग्राम रमापुर दक्षिणी के निकट निजी एंबुलेंस आगे चल रही कार से टकरा गई, जिससे एंबुलेंस में मौजूद गर्भवती सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को भी मृत घोषित कर दिया।

मदनापुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के नेमवीर सिंह गुरुवार को अपनी गर्भवती पत्नी सुशीला को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन निजी एंबुलेंस से बरेली जा रहे थे। रात लगभग नौ बजे हाईवे पर पहुंचते ही एंबुलेंस सामने जा रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सुशीला और उसका गर्भस्थ शिशु बच नहीं सके। हादसे में साथ जा रहीं जेठानी भगवानश्री, देवर उमेश और राकेश भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार व एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के अनुसार घटना के संबंध में अभी किसी परिजन ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार