रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी... थमाया जाली वीजा, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार : रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 95 हजार रुपये ऐंठ लिए और एयरपोर्ट पर जाली वीजा व टिकट थमाकर फरार हो गए। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के आदेश पर बिजनौर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि अक्टूबर में उनकी मुलाकात बिजनौर के ओमेक्स सिटी निवासी रोहित सिंह से हुई। बातचीत में आरोपियों ने कहा कि वे विदेश में बेरोजगारों को नौकरी लगवाते हैं। उन्होंने रूस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और वीजा, एयर टिकट सहित 95 हजार रुपये मांग लिए।
पीड़ित ने 85 हजार बैंक खाते और 10 हजार नकद दिए। 31 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर एजेंट ने वीजा और टिकट सौंपा। शेष रकम मांगने पर शक हुआ। वीजा चेक कराने पर पता चला कि यह जाली था। मौके का फायदा उठाकर एजेंट फरार हो गया। इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार्ज दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े :
रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी: 220 लोगों का ब्योरा, सत्यापन के लिए जमा किए दस्तावेज
