रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी: 220 लोगों का ब्योरा, सत्यापन के लिए जमा किए दस्तावेज
लखनऊ,अमृत विचार: इंदिरानगर और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में झुग्गी बस्तियों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बस्ती में रहने वाले लोगों से दस्तावेज लिए गए। सभी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के साथ ही सभी की तस्वीरें ली। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि करीब 220 से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड, पहचान पत्र और एनआरसी से जुड़े प्रपत्र जमा किए गए हैं।
एसीपी ने बताया कि इंदिरानगर व गाजीपुर थाने की पुलिस के साथ सर्वोदयनगर समेत अलग-अलग झुग्गी बस्ती पहुंचे। इस दौरान वहां पर सभी लोगों को अनाउंसमेंट कर सभी लोगों को एकत्रित किया गया। उन्हें बताया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।
सभी लोग अपने पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज साथ में ले आएं। इसके बाद अलग-अलग लाइन में खड़ा किया गया। एक-एक कर सभी से दस्तावेज ले लिए गए। उन सभी का डाटा जुटाया गया। एसीपी ने बताया कि रिकार्ड के आधार पर सभी के उनके जिले के थाने से संपर्क किया जाएगा। अगर पता गलत मिला तो उक्त शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
