लखनऊ में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 1.55 लाख की ठगी, ऑफिस बंद कर फरार हुए आरोपी, एफआईआर दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार : इंदिरानगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर 1.55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सत्येंद्र कुमार ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दीपक सक्सेना और अनुपम तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सर्वोदय नगर, मानस विहार कॉलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक जून 2025 में दीपक सक्सेना और अनुपम तिवारी उनसे अजय इलेक्ट्रिक शॉप पर मिले थे। दीपक ने खुद को इंदिरानगर निवासी और दुकान मालिक अजय वर्मा का पड़ोसी बताया, जबकि अनुपम तिवारी ने स्वयं को फर्म ‘सोल्यूशन (एटी)’ का प्रोपराइटर और दीपक को मैनेजर बताया।
दोनों ने सरकारी योजना का हवाला देते हुए अपना कार्यालय “रूप प्लाज़ा, मारूतीपुरम” बताया और पीड़ित को सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया। पीड़ित द्वारा घर की छत दिखाने पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने की बात तय हुई और कीमत 1.80 लाख रुपये पर सहमति बनी।
आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए मकान के कागज़ात, आधार और बिजली बिल की कॉपी व्हाट्सऐप पर मंगाई। इसके बाद 10 जुलाई को 55,000 और 95,000 रुपये के दो चेक तथा 5,000 रुपये नकद श्रमिकों के नाम पर वसूले। बिजली बिल में नाम सुधार का हवाला देकर आरोपी लगातार काम टालते रहे।
पीड़ित का कहना है कि 24 अक्टूबर को जब वह दोबारा उनके कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी कई लोगों से रुपये लेकर ऑफिस बंद कर फरार हो चुके हैं। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े :
गौशाला निर्माण में धांधली... प्रभारी मंत्री ने जताई कड़ी नाराजगी, कंपनी ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश
