गौशाला निर्माण में धांधली... प्रभारी मंत्री ने जताई कड़ी नाराजगी, कंपनी ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने गुरुवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान तथ्य सामने आया कि नानामऊ बिल्हौर एवं जमालपुर ककवन स्थित गौशालाओं के निर्माण में कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा खराब गुणवत्ता का कार्य किया गया। इस पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और संस्था को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री से कहा कि शहर में पशुओं के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उनके उपचार के लिए मथुरा तक लेकर जाना पड़ता है। इसपर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कानपुर जैसे महानगर में गंभीर रूप से घायल पशुओं के समुचित उपचार के लिए उपयुक्त चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग शासन स्तर पर पत्राचार करे। यह जरूरी है, जिससे पशुओं को गंभीर स्थिति में जनपद स्तर पर ही समुचित उपचार मिल सके। 

प्रभारी मंत्री ने दक्षिण क्षेत्र नौबस्ता में बनकर तैयार 100 बेड के अस्पताल को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए, क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने अस्पताल को शुरू करने का आग्रह किया था। जल निगम द्वारा किए जा रहे खोदाई कार्यों के बाद सड़कों को सही ढंग से पूर्व की तरह बनाने पर भी प्रभारी मंत्री ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्त की गलत रिपोर्ट देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

बैठक के दौरान बिना अनुमति रोडवेज आरएम अनुपस्थित रहे। इसपर मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सरोज कुरील, एमएलसी अरुण पाठक, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश अवस्थी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी सेंट्रल कासिम आबिदी, डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार के साथ निगम, केडीए समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

बाजारों में जन सहयोग से लागू हो रेड लाइन व्यवस्था

यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर बाजार क्षेत्रों में जन-सहयोग से ‘रेड लाइन’ व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित सीमा के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाए। प्रभारी मंत्री ने कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण में क्यूआरकोड आधारित सिस्टम लागू करने तथा नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के ड्रेनेज सिस्टम की मैपिंग करने का भी निर्देश दिया।

जो पीटा जा रहा उसी पर पुलिस 151 लगा रही

बैठक के बीच में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने मुद्दा उठाया कि जो पीटा जाता है पुलिस उसी के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर रही है। कहा कि जबकि पीटने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसपर उन्होंने पुलिस को जनता के प्रति मित्रवत व्यवहार अपनाने एवं किसी भी अपराधी के प्रति कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति के साथ न्याय हो और मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का कड़ाई से पालन कराया जाए। सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों को पूर्णतः क्रियाशील रखने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। साथ ही जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल-कॉलेजों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए।

मंगल भवन की तरकरार के सभी बिंदु मेरे सामने नहीं

प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंगल भवन में अनियमितता के सवाल पर कहा कि जनप्रतिनिधियों के बीच तरकरार के सभी बिंदु मेरे सामने नहीं आए। प्रशासन और  जनप्रतिनिधियों से मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि गरीब जनता के लिए कोई अच्छा काम हुआ है तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए, जनहितकारी योजना के लिए ज्यादा तकनीकि नहीं जाना चाहिए यह मेरा व्यक्तिगत मत है। जनता को सुविधा मिले यह होना चाहिए। इस दौरान रामायण थीम पार्क का भी मुद्दा उठा जिसपर मंत्री ने कहा कि अगली बार आउंगा तो वहां जाकर हकीकत जानूंगा।

ये भी पढ़े : 
हेल्थ को लेकर चिंतित है सरकार... गुटखा-पान मसाला पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क, लोकसभा में ‘हेल्थ एंड नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल’ पेश

संबंधित समाचार