Lucknow News: एसआईआर कार्य बहिष्कार कर लेखपालों ने दिया धरना, मृतक परिवार के लिए की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मोहनलालगंज/सरोजनीनगर, अमृत विचार: फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील के एसआईआर कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।

मोहनलालगंज तहसील में लेखपालों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।धरने में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अमरीश कुमार, महामंत्री विकास दीक्षित सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और लेखपाल शामिल रहे। सरोजनीनगर तहसील में अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया गया। संगठन की तहसील मंत्री नीतू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ सीतापुर सत्येंद्र कुमार यादव, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार सौरभ, जिला उपमंत्री रंजीत वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष विश्राम, उप मंत्री अम्रतांजलि सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अंकित शुक्ला को सौंपा।

संबंधित समाचार