फेंसेडिल कफ सिरप तस्करी मामला: कल जमानत पर सुनवाई, एसटीएफ जुटा रही साक्ष्य
लखनऊ, अमृत विचार: फेंसेडिल कफ सिरप तस्करी मामले के आरोपियों बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा की जमानत याचिका लखनऊ कोर्ट में वकीलों ने दायर की है। दोनों की गिरफ्तारी सात दिन के अंतर हुई। पर, जमानत पर सुनवाई एक साथ शनिवार को होनी है। इसकी जानकारी होने पर एसटीएफ ने विरोध करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अन्य जनपदों में की गई कार्रवाई के साक्ष्य व दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं। इसकी विस्तार से रिपोर्ट तैयार कर एसटीएफ की टीम कोर्ट में शनिवार को मौजूद रहेगी।
एसटीएफ ने सहारनपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत उन सभी स्थानों से डिटेल जुटा ली है जहां से तस्करी नेटवर्क के लिंक मिल रहे थे। इसमें काल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन, मनी ट्रेल, सीसीटीवी फुटेज, लाज और गोदामों के रिकार्ड, तथा आपराधिक गतिविधियों से जुड़े सभी साक्ष्य शामिल हैं। एजेंसी का प्रयास है कि अदालत के सामने ऐसे ठोस तथ्य रखे जाएं, जिनके आधार पर किसी भी आरोपित को जमानत न मिल सके। एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक तस्करी में शामिल गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसका नेटवर्क कई जिलों में फैला है। इस कारण जमानत मिलने का सीधा असर जांच पर पड़ सकता है। इसी वजह से सभी के खिलाफ कड़ा और तथ्यात्मक जमानत पर विभाग की तरफ से रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है।
