Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों की महापंचायत शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली और अन्य छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र शुक्रवार को महापंचायत कर रहे है। आज सुबह से ही यूनिवर्सिटी गेट पर छात्र जमा होने लगे है। इसमें छात्र संगठन, विभिन्न छात्र नेता और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी भी पहुंचे है। छात्र महापंचायत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। 

आंदोलन के प्रमुख आदर्श भदौरिया ने बताया, "प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव शुरू कराने की लड़ाई को गति देने के लिए आज हम लोग यह महापंचायत करके एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है। पिछले कई वर्षों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसको लेकर छात्र संगठन लगातार नाराज हैं और अब एकजुट होकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।" 

छात्रसंघ चुनाव बहाली के साथ-साथ बढ़ी हुई फीस का मुद्दा भी इस महापंचायत में प्रमुख रहा है। आज के महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के बाहर आने जाने पर भी गाड़ियों के आने पर रोक लगा दिया गया है।

(रिपोर्ट सोर्स भाषा एजेंसी)

संबंधित समाचार