कानपुर : भाई हमें आकर ले जाओ, दूसरी औरत के चक्कर ये मुझे मार डालेगा... बहन के ससुराल पहुंचे भाई तो फंदे लटका मिला शव
भाई का आरोप- ट्यूशन टीचर से शादी करना चाहता था आरोपी पति, इसलिए मार डाला
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर में बहन के बुलाने पर जब भाई उसकी ससुराल पहुंचे तो शव फंदे पर लटका मिला और घर के सभी लोग फरार थे। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक ने जांच कर शव पोस्टमार्टम भेजा। भाइयों के अनुसार दो घंटे पहले ही बहन ने फोन किया था। हमें आकर ले जाओ, दूसरी औरत के चक्कर में ये हमें मार डालेगा। अवैध संबंध का विरोध करने पर बहुत पीटा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर हो-हल्ला किया।
भावनीपुर गांव निवासी दिनेश राजपूत राजमिस्त्री के साथ टेंट का भी काम करता है। 2014 में उसकी शादी 28 वर्षीय किरन उर्फ मुन्नी से हुई थी। उनके दो बच्चे श्रवण और गोलू हैं। भाई शिवराम और विजय ने बताया कि दोनों बच्चों को पढ़ाने ट्यूशन टीचर आती थी। जिससे दिनेश के संबंध हो गए। एक दिन किरन ने उसे देख लिया तो उसने हंगामा किया। इस पर कई माह पहले ट्यूशन टीचर का घर आना-जाना बंद हो गया था। बच्चे दूसरे से पढ़ने लगे, लेकिन दिनेश उससे बाहर मिलने लगा।
टीचर उससे शादी करने को भी तैयार थी, इसलिए दिनेश जरा-जरा सी बात पर आएदिन किरन से मारपीट करने लगा। भाइयों ने बताया कि गुरुवार दोपहर में भी दिनेश ने उसे पीटा था। इसके बाद बहन ने फोन करके बताया, जिसकी रिकार्डिंग उनके पास है। उसने कहा कि भाई आकर हमें ले जाओ, नहीं तो ये दूसरी औरत के चक्कर में हमें मार डालेगा। कह रहा है कि उसी के साथ रहेगा। उसके दो घंटे बाद ही पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि किरन की मौत हो गई, उसका शव फंदे से लटका है। जब वह लोग पहुंचे तो पुलिस मौजूद थी। फॉरेंसिक ने जांच की। परिजनों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
दोनों बच्चों को लेकर फरार हुए परिजन
विजय के अनुसार दिनेश का भाई मुकेश, मां सरला दोनों बच्चों को लेकर फरार है। उनका पता नहीं है। परिजनों पुलिस से बच्चों की तलाश की मांग की। पोस्टमार्टम हाउस पर भी किरन के ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया तो मायके वाले शव लेकर गए।
