बलरामपुर डीएम ने की कठोर कार्रवाई : राजस्व कर्मचारी सेवा से बर्खास्त
बलरामपुर, अमृत विचार : तहसील तुलसीपुर में तैनात रहे राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार मिश्रा को अनुशासनहीनता, लापरवाही और लगातार बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के आरोप सिद्ध होने पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी का आदेश विभागीय जांच में दोष सिद्ध होने के बाद जारी किया गया।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी की तरफ से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी, कार्य में शिथिलता, कार्यालय से लंबे समय तक अनुपस्थिति और सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किया गया। आरोपों के संबंध में उनसे मांगे गए जवाब को जांच समिति ने असंतोषजनक पाया, जिसके बाद कार्रवाई तय हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन स्थापित करना प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही या नियमों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति जारी रहेगी।
