दिल्ली लाल किला विस्फोट मामला : आरोपी शोएब की एनआईए हिरासत 10 दिन बढ़ाई गई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट मामले में आत्मघाती बम हमलावर उमर-उन-नबी की मदद करने के आरोपी फरीदाबाद के निवासी सोयब की एनआईए हिरासत की अवधि शुक्रवार को 10 दिन के लिए बढ़ा दी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 26 नवंबर को मिली 10 दिन की पिछली हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को सोयब को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया। 

मामले की सुनवाई कवर करने के लिए मीडिया कर्मियों पर रोक लगी थी। आरोपी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने हिरासत की अवधि 10 दिन बढ़ा दी। एनआईए के एक अधिकारी प्रवक्ता ने कहा था कि एजेंसी ने दिल्ली आतंकवादी बम धमाके से पहले “आतंकवादी उमर-उन नबी” की मदद करने के आरोप में हरियाणा के फरीदाबाद के धौज के निवासी सोयब को गिरफ्तार किया है। 

सोयब इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया सातवां आरोपी है। यह मामला “व्हाइट-कॉलर” आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा है, जिसका जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पर्दाफाश किया था। एनआईए ने पहले एक बयान में कहा था कि एजेंसी आत्मघाती बम धमाके से संबंधित विभिन्न सुराग तलाश रही है, और हमले में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए संबंधित पुलिस बलों के समन्वय से राज्यों में तलाशी अभियान चला रही है।   

(खबर सोर्स : भाषा एजेंसी)

संबंधित समाचार