Barabanki Crime News : घर में घुसकर दुराचार का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर युवक ने उससे अश्लील हरकतें की व जबरन दुराचार का प्रयास किया। पति ने पकड़ा तो बताया कि एक अन्य महिला ने उसे ऐसा करने पर रुपये देने की बात कही थी। फिलहाल मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि बीती रात करीब 10 बजे वह अपने कमरे में सो रही थीं, तभी मोहल्ला मिरदही निवासी फुरकान पुत्र स्वर्गीय गनी अहमद उनके कमरे में घुस आया। आरोप है कि फुरकान ने कमरे में आकर महिला के पास निर्वस्त्र होकर लेटकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। उसने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार का प्रयास किया। 

विरोध करने पर आरोपी ने महिला का मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पास में सो रहे पति ने आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर फुरकान ने बताया कि उसे गांव की ही एक महिला ने दुराचार करने और उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए भेजा था, जिसके बदले 20 हजार रुपये देने की बात कही गई थी। पीड़िता और उसके पति के पूछताछ करने पर महिला ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दो युवतियों से छेड़छाड़, जबरन शादी का दबाव  

थाना क्षेत्र में सहकर्मी ने ही युवती के साथ अश्लील हरकतें की। किसी तरह खुद को बचाकर उसने पुलिस से शिकायत की। कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती शहर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत है, ने थाना मसौली में लिखित तहरीर देकर बताया कि सहकर्मी विकास यादव निवासी थाना जहांगीराबाद उसे शाम करीब 5 बजे मंदिर दर्शन कराने के बहाने नहर पुलिया की ओर ले गया। वहां नहर की बायीं पटरी पर सुनसान जगह मोटरसाइकिल रोककर विकास यादव ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। 

शोर मचाने पर युवती किसी तरह खुद को छुड़ाकर सड़क की ओर भागी और ऑटो से घर पहुंची। बाद में परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एक अन्य घटना में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले मुज्जम का दामाद इमरान उस पर गलत निगाह रखता है।

करीब 15 दिन पूर्व रात में इमरान उसके घर में घुस आया और उसे पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर उसके माता-पिता आ गए, जिसके बाद आरोपी छत से भाग गया। जाते-जाते उसने धमकी दी कि अगर उसने उससे निकाह नहीं किया तो वह उसके पिता और भाई की हत्या कर देगा तथा उसे बदनाम कर देगा। युवती ने बताया कि आरोपी बदमाश किस्म का व्यक्ति है।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी में किशोर ने लगाई फांसी: पुलिस ने जांच के दिए आदेश,  बेटे का जीवन वापस मांगने बदहवास मां पहुंची  महदेवा मंदिर 

संबंधित समाचार