उत्तराखंड के चंपावत में हादसा ... दुर्घटना का शिकार हुई बारातियों से भरी बोलेरो, पांच लोगों की मौत; धामी ने जताया दुःख
चम्पावत। उत्तराखंड के चंपावत में बारात के वाहन के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि पांच घायल हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी के अनुसार, बोलेरो वाहन यूके 04 टीबी 2074 शुक्रवार सुबह तड़के चंपावत के घाट से पहले बागधार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर घाट के पास बाघधारा में एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 10 व्यक्ति सवार थे जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चलाया।
टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि वाहन में 10 लोग सवार थे। इनमें से पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और शेष पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
सीएम धामी ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार तड़के हुई सड़क दुघर्टना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसी के साथ ही जिला प्रशासन ने इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
मुख्यमंत्री ने साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक और हरसम्भव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने विलंब किए बिना इस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोहाघाट के उप जिलाधिकारी को इस मामले की जांच को कहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुसेल से बारात लेकर गंगोलीहाट के बलाताड़ी क्षेत्र में गया था तथा आज सुबह वापस लौटते समय यह दुर्घटना घटी। मृतकों में प्रकाश चंद्र उनियाल, केवल चंद उनियाल निवासीगण दिबडिब्बा बिलासपुर, सुरेश नौटियाल निवासी पंतनगर, प्रियांशु चौबे, निवासी सियालदेह, भिकियासैंण, अल्मोड़ा एवं भावना चौबे, निवासी सियालदेह, बिखयासेन, अल्मोड़ा शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
ये भी पढ़े :
पंचकेदार के शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
सोर्स : वार्ता
