सुलतानपुर : महिला बीएलओ को युवक ने कमरे में घसीटा, एसआईआर फॉर्म लेने पहुंची थी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदैया/सुलतानपुर, अमृत विचार। देहात कोतवाली के एक गांव में एसआईआर फॉर्म लेने पहुंची एक महिला बीएलओ के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने महिला को जबरन कमरे में घसीटा। घटना के बाद एसडीएम और बीडीओ के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बीएलओ गांव में घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म एकत्र कर रही थी। जब वह विशाल पांडेय के घर फॉर्म लेने पहुंची तो विशाल घर पर अकेला था। महिला बीएलओ ने बरामदे में बैठकर फॉर्म मांगा। आरोप है कि युवक ने महिला को कमरे के दरवाजे पर बुलाया और जबरन उसका हाथ पकड़कर कमरे में घसीटने लगा।

महिला का आरोप है कि उसे अकेला देखकर युवक विशाल पांडेय ने उसे पकड़ा और जबरन कमरे में घसीट लिया। जब युवक दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रहा था, तभी महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को छुड़ा लिया। वह शोर मचाते हुए बाहर भागी।

इस दौरान महिला के पैर का बिछुआ कमरे में गिर गया था, जिसे बाद में पुलिस ने छानबीन के दौरान बरामद किया। लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी महिला बीएलओ को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़िता बीएलओ ने घटना की जानकारी जॉइंट मजिस्ट्रेट-बीडीओ रिदम आनंद और एसडीएम गामिनी सिंगला को दी।

महिला बीएलओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक विशाल पांडेय (26) उर्फ चंद्रकांत पांडेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव के लोगों और ब्लॉक कर्मियों में आक्रोश है। देहात कोतवाल अखंड-देव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार