अमेठी : युवक का कुएं में मिला शव, गांव में मातम
अमेठी। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे सूर्यबली तिवारी का पुरवा, मजरे पूरब गांव में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया। दो दिन से लापता चल रहे विपिन पांडेय (32) का शव गांव के पास स्थित एक कुएं में मिला।
बुधवार शाम घर से निकले विपिन का सुराग न लगने पर परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मां गीता पांडेय, पिता कपिल देव पांडेय, बहनें नीतू, लवली, रीतू और पत्नी गुंजन का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटा बेटा विराट (6) और बेटी विधि (4) भी घर के माहौल को देख कर बिलख उठे। पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
