बाराबंकी : बिजली राहत योजना में पहले दिन हुई लाखों की वसूली, उपभोक्ताओं में खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रामसनेहीघाट, बाराबंकी, अमृत विचार : विद्युत वितरण खंड रामसनेहीघाट में शुरू हुई बिजली राहत योजना ने पहले ही दिन उपभोक्ताओं के बीच नई उम्मीद जगा दी है। लंबे समय से बकाए के बोझ तले दबे उपभोक्ताओं के लिए यह अभियान बड़ी राहत साबित हो रहा है। अधिशासी अभियंता विमलेश के निर्देशन में मिशन मोड में लागू इस योजना के तहत 1 से 31 दिसंबर तक पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज पूरी तरह माफ किया जा रहा है, जबकि बकाए के मूल धन पर 25% की राहत दी जाएगी।

रामसनेहीघाट वितरण खंड में कुल 1 लाख 10 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें से 44 हजार उपभोक्ताओं का करीब 50 करोड़ रुपये का बकाया है। वहीं 15 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक एक भी बिल जमा नहीं किया। पहले दिन विभागीय शिविरों में 70 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 5 लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई।

अधिशासी अभियंता विमलेश ने बताया कि योजना का उद्देश्य केवल वसूली नहीं बल्कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है। योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ विभागीय टीमों ने मुनादी, पोस्टर और व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान किया जा रहा है और दिसंबर में रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार