करियर गाइडेंस कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अवसर : एडीएम
प्रधानाचार्यों व नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
बाराबंकी, अमृत विचार। राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी में सोमवार को कॅरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स ‘पंख’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं नोडल शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह ने बुके भेंट कर किया।
स्वागत उद्बोधन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वित्त एवं लेखाधिकारी, समग्र शिक्षा, संतोष कुमार मौर्य ने दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में संचालित करियर गाइडेंस कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अपने भविष्य के विकल्पों को बेहतर ढंग से समझकर आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज उपलब्ध यह सुविधा उनके समय नहीं थी, यदि तब यह अवसर मिलता तो कई लोग आज विभिन्न प्रशासनिक या शैक्षणिक पदों पर भिन्न रूप से कार्य कर रहे होते। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए एक निर्णायक दिशा दे सकता है, बशर्ते गुरुजन इस पोर्टल का सही उपयोग कर बच्चों को इससे परिचित कराएं।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. पूनम सिंह ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन मास्टर ट्रेनर दीपमाला वर्मा, राजकीय हाई स्कूल मित्तई के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह, नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अखिलेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा ने चार सत्रों में किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रवक्ता आशीष पाठक द्वारा किया गया।
