बहराइच : मकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच शहर के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित बख्शीपुरा इलाके में सोमवार को एक मकान में आग लग गई। धुआं उठते देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाया, जिससे मकान के निचले हिस्से में रहने वाला परिवार बाहर निकल आया। गृह स्वामी ने तत्परता से इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
मनोज सिन्हा अपने परिवार के साथ इस मकान में रहते हैं। यह घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे हुई, जब मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी। स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना मिलते ही नगर क्षेत्राधिकारी नारायण दत्त मिश्रा और दमकल कर्मी आधे घंटे में घटनास्थल पर पहुंचे।
लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी मनोज सिन्हा ने बताया कि मकान के ऊपरी हिस्से में बड़ी संख्या में बाइकों के पार्ट्स रखे हुए थे, जिसके कारण अग्निकांड में नुकसान का अनुमान करीब दस लाख रुपये लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
