गोंडा : भूमि विवाद में टिन शेड जलाने का मामला गर्माया, एसपी ने सीओ को सौंपी जांच
कटरा बाजार के वीरपुर नंदापुरवा गांव में दो दिन पहले हुई थी वारदात
गोंडा, अमृत विचार। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के वीरपुर नंदापुरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर टिन शेड व छप्पर का मड़हा में आग लगाने का मामला गर्मा गया है। एसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करनैलगंज सीओ को सौंपी है। एसपी का कहना है कि घटना की जांच कराया जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के वीरपुर नंदापुरवा गांव में दीपक उर्फ दीपनरायन यादव तथा अब्दुल हलीम के बीच भूम विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। शनिवार को थाना समाधान दिवस में दीपक ने अब्दुल हलीम के खिलाफ शिकायती पत्र देकर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया था।
इस पर दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया था। दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस की तरफ से बीएनएस की धारा 170, 126 व 135 के तहत कार्रवाई भी की गयी थी। इसी बीच रात में दीपक उर्फ दीपनरायन के छप्पर के मड़हे व टिन शेड में अचानक आग लग गयी। मड़हे को आग की लपटों से घिरा देख दीपक और उसके परिजनों ने शोर मचाया तथा घटना की सूचना डायल 112 पर दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन इसके पहले दीपक की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। क्रांति देवी पत्नी स्व रघुनाथ की तरफ से थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया कि भूमि विवाद के कारण अब्दुल हलीम और उसके परिवार के लोग रात एक बजे उनके घर पर आ धमके और उन्हे मारने के लिए दौड़ा लिया।
जब वह बच्चों को लेकर घर के भीतर भागी तो आरोपियों ने उनके मड़हे में आग लगा दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं सोमवार को घटना का विडियो वायरल होने पर एसपी विनीत जायसवाल ने इसका संज्ञान लेते हुए इसकी जांच सीओ करनैलगंज को सौंपी है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय का कहना है कि आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर गयी थी। वहां पुलिस ने विपक्षीगणों और स्थानीय लोगों से वार्ता की।बातचीत में विपक्षियों द्वारा बताया गया कि उसको फंसाने के लिए दीपक के पक्ष के लोगों ने यह आग स्वयं लगाई है। इसलिए यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। इस प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के द्वारा की जा रही है। बाद जांच आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
