बाराबंकी में युवक ने की आत्महत्या: कोर्ट के आदेश पर ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज, मानसिक प्रताड़ना के चलते उठाया कदम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पत्नी से लेकर ससुरालीजन पांच बीघा जमीन बैनामा कराने का दबाव युवक पर डालते रहे। लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मां की गुहार पर कोर्ट ने आदेश दिया तब पुलिस ने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अंबरपुरवा मजरे दनापुर की मीना कुमारी ने कोर्ट में बताया कि उनके पुत्र राजकुमार की शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी शिवानी राजकुमार पर 5 बीघा जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगी। 

तीसरी बार विदा होकर आने के बाद भी शिवानी 15 दिन तक लगातार विवाद और मारपीट करती रही और मायके चली गई। इसके बाद से शिवानी और उसके परिजन लगातार फोन कर जमीन का बैनामा कराने का दबाव डालते रहे। बताया कि 15 अक्टूबर को शिवानी ने राजकुमार को अपने घर बुलाया, जहां जमीन को लेकर राजकुमार के साथ मारपीट कर धमकी दी गई। किसी तरह घर लौटकर राजकुमार ने पूरी घटना बताई। 

पीड़िता के अनुसार लगातार प्रताड़ना और फोन पर धमकियों से परेशान होकर राजकुमार ने 16 अक्टूबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के पास मौजूद राजकुमार के मोबाइल की कॉल डिटेल से सच सामने आ सकता है। मीना कुमारी के अनुसार पुलिस के सुनवाई न करने पर उसने कोर्ट की शरण ली।


ये भी पढ़े : 
भारत नहीं तो क्या पकिस्तान में गायेंगे... वंदे मातरम् के विरोध पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी दलों को घेरा

संबंधित समाचार