भारत नहीं तो क्या पकिस्तान में गायेंगे... वंदे मातरम् के विरोध पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी दलों को घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर चल रहे गतिरोध और संसद में इसकी चर्चा को नौटंकी बताने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बृजभूषण शरण ने सोमवार को कहा कि वंदे मातरम भारत में नहीं तो किया पाकिस्तान या अफगानिस्तान में गाया जायेगा? इसे गाने में किसी को क्या दिक्कत है। 

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गोंडा पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर ऐसे मुद्दों पर देश का ध्यान ले जाती है। इन्हीं मुद्दों के कारण कांग्रेस की दुर्गति हुई है। पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वंदे मातरम को आधार बनाकर ही स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी गयी थी। इस लड़ाई में बड़ी संख्या में मुस्लिम भी शामिल थे।जिन्ना के अलावा किसी को वंदे मातरम् से परहेज नहीं था। 

अंग्रेजों ने भारत और पाकिस्तान को मजहब के नाम पर बांटने का काम किया था। पूर्व सांसद ने कहा कि जो मुसलमान भारत में रुके हैं उनमें 80 प्रतिशत कन्वर्टेड मुसलमान है।‌ कांग्रेस की आलोचना करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर किसी को वंदे मातरम से दिक्कत नहीं है। या फिर जिन लोगों पर कांग्रेस की छाया पड़ी है उनको दिक्कत है। 

पूर्व सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह किसी की जनभावना के ठेकेदार नहीं है‌। कहा कि कांग्रेस आजादी के 75 साल बाद भी नहीं सुधर रही है‌। एआईआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए बृजभूषण शरण ने कहा कि  ओवैसी के पूर्वज हिंदू थे। 

उनका जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ था। जिले के प्रख्यात चिकित्सक डा ओएन पांडेय के बेटी के वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद वे वर वधू को आशिर्वाद दिया। इस दौरान डा ओएन पांडेय,अलका पांडेय, डा आयूष पांडेय, एससीपीएम कालेज के निदेशक अजिताभ दूबे, कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, राम उदार वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : 
गोंडा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी: वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 511 जोड़े, बायोमैट्रिक पहचान के बाद मिलेगी एंट्री 

 

 

संबंधित समाचार