गोंडा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी: वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 511 जोड़े, बायोमैट्रिक पहचान के बाद मिलेगी एंट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को जिले में 511 कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में आयोजित इस समारोह में जिले के तीन तहसीलों के आवेदकों को बुलाया गया है। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह अपने मातहतों संग तैयारी में जुटे रहे। 

गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत कन्या के विवाह पर लाख रुपये खर्च किए जाते हैं। इस बार जिले को 727 बेटियों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है।

इस‌ लक्ष्य के सापेक्ष मंगलवार के पहले चरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पहले चरण में 511 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाना है‌ इसके लिए सदर, करनैलगंज व तरबगंज के आवेदक बुलाए गए हैं। कार्यक्रम के लिए शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज ग्राउंड में भव्य पांडाल सजाया गया है‌। 

इस कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारियों के अलावा सभी जन प्रतिनिधि भी आमंत्रित‌ किए गए हैं। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह कार्यक्रम स्थल पर अपने मातहतों संग जुटे रहे। उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में मंगलवार को 511 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

बायोमैट्रिक पहचान के बाद मिलेगी एंट्री

सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार चयनित जोड़ों की बायोमैट्रिक पहचान करायी जायेगी।  कार्यक्रम स्थल पर ही इसकी व्यवस्था की गयी है‌। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक के आवेदकों को लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। संबंधित ब्लाक के कर्मचारी चयनित लाभार्थियों की बायोमैट्रिक पहचान कराने के बाद ही उन्हे विवाह मंडप मे प्रवेश देंगे। 

सरकार की तरफ से मिल रही एक लाख रुपये की सहायता

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए एक लाख रुपये खर्च कर रही है‌। इसमें से 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। 25 हजार रुपये की सामग्री उसे प्रदान की जाती है जबकि 15 हजार रुपये कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किया जाता है‌।

ये भी पढ़े : 
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि  

 

संबंधित समाचार